वाराणसी : कैंट स्टेशन पर आरपीएफ ने बुधवार सुबह पांच बोरी जिंदा कछुओं को बरामद किया। इसके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया। कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर खड़ी जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस को स्कार्ट कर रहे आरपीएफ जवानों ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को पांच बोरी जिंदा कछुओं के साथ गिरफ्तार किया। जिंदा है कई कछुए प्राप्त जानकारी अनुसार आरपीएफ के हेड कांस्टेबल ने बताया कि हमारा स्कार्ट फैजाबाद से वाराणसी तक जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन में गश्त और चेकिंग करते हुए आ रहा था। उसी दौरान ट्रेन की एस-9 बोगी में यात्रियों ने शिकायत की एक व्यक्ति बहुत भारी लगेज के साथ सफर रहा था। उसके पास स्लीपर का टिकट भी नहीं था। कड़ाई से पूछताछ में पता चला की सभी बैग और बोरियों में जिंदा कछुए हैं जिन्हें वो कलकत्ता लेकर जा रहा था। यात्रियों की आपत्ति पर वह उसे दूसरी बोगी में ले जा रहा था। जानकारी के मुताबिक कछुआ तस्कर सुब्रत सरकार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। उसके पास दो जनरल टिकट शाहगंज से कोलकाता तक के मिले हैं। तस्कर का दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरपीएफ कछुओं की गिनती करवा रही है। अगर हाथ में दूषित होता है यह गृह तो अपराधी बन जाता है आदमी सरेआम युवक को निर्वस्त्र कर पीटने लगे किन्नर और फिर... जल्दी पैसा कमाने की चाहत में किया इतना बड़ा धोखा