आईपीएल 2018 के एकमात्र एलिमिनेटर मुकाबले में आज कोलकाता के घरेलू मैदान पर यानि कि ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाईटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स शाम 7 बजे से आमने-सामने होगी. आज का यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी ख़ास हैं. जो टीम आज जीत दर्ज करेगी वह 25 मई शुक्रवार को आईपीएल 2018 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेंगी. वहीं आज हारने वाली टीम का आईपीएल 2018 का सफर यही थम जाएगा. फ़िलहाल आज के मैच में राजस्थान ने टॉस जीत लिया है, और उसने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया हैं. बता दे कि अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा हैं. वह आज अपने घर में खेलने का फायदा उठाते हुए नजर आएगी. कोलकाता 14 लीग मुकाबलों में से 8 में जीत दर्ज कर अंतिम 4 में पहुंची है. जबकि राजस्थान की टीम ने भी इतने ही लीग मुकाबलों में से 7 में जीत दर्ज कर आईपीएल 11 की अंतिम 4 टीमों में शामिल हुई हैं. इस प्रकार रहेंगी दोनों टीमें... कोलकाता नाईट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान एंड विकेटकीपर ),क्रिस लिन, सुनील नारायण, रोबिन उथप्पा, नितीश राणा, शुभम गिल, आंद्रे रसेल, पियूष चावला, शिवम मावी, कुलदीप यादव. राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सेमसन,बेन स्टोक्स, जोस बटलर , कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, बेन लाफलिन, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी. IPL 11 : पंजाब बाहर, लेकिन...प्रीति जिंटा की चाहत ये टीम बने IPL 2018 की चैम्पियन IPL के खिलाड़ियों को कपिल शर्मा की दादी ने किया KISS, हो गए गाल लाल IPL 2018:डरने की बात नहीं ईडन गार्डन्स कोलकाता के साथ है