रेलवे में NTPC भर्ती के तहत पांचवे फेज के CBT 1 परीक्षा 04 मार्च से आरम्भ होने जा रहे हैं। बोर्ड ने पांचवे फेज़ की परीक्षा शेड्यूल ऑफिशियल पोर्टल पर 23 फरवरी को जारी कर दिया था। जारी शेड्यूल के मुताबिक, पांचवे फेज की परीक्षा 04,05,07,08,09,11,12,13,14,21 तथा 27 मार्च को आयोजित किए जाएंगे। तकरीबन 19 लाख उम्मीदवार इस फेज में परीक्षा देने के लिए सम्मिलित होंगे। अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र तथा दिनांक का लिंक जारी किया जा चुका है। बोर्ड ने खबर दी है कि परीक्षा के प्रवेश पत्र ऑफिशियल पोर्टल पर 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा इस फेज में है, उनका प्रवेश पत्र सोमवार 01 मार्च को ऑफिशियल पोर्टल पर जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी अपने पंजीकरण नंबर की सहायता से लॉगिन कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक rrbcdg।gov।in तथा रेलवे के रीजनल पोर्टल पर उपलब्‍ध होगा। रेलवे की रीजनल पोर्टल की सूचि इस तरह है: आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in) आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in) कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in) मालदा (www.rrbmalda.gov.in) मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in) मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in) पटना (www.rrbpatna.gov.in) रांची (www.rrbranchi.gov.in) सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in) अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in) अजमेर (www.rrbajmer.gov.in) इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in) बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in) भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in) भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in) बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in) चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in) चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in) गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in) सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org) तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in) इस राज्य के RIMS में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, मिलेगा आकर्षक वेतन नाबार्ड ने जारी की असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा की कटऑफ, ऐसे करें चेक 10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जानिए पूरा विवरण