जब से जीएसटी लागु हुआ है कही कृषि है तो कही गम, जिसका असर पर मोटर मार्केट में भी देख सकता है. ऐसे में चार पहिया वहाँ निर्माताओं ने अपने प्रोडक्ट पर कटौती की है. जीएसटी के बाद से मुंबई में रहने वाले सुपरकार ,फ्यूचर और एसयूवी के मालिकों को बड़ी मात्रा में रोड टेस्क भरने होते है. लेकिन अब उन्हें इतना नहीं भरना पड़ेगा. रोड टेक्स केम्पिंग 20 लाख रूपये तक हो गयी है. सुपर कार के निर्माता Lamborghini ने अफ्ले कीमतों की घोषणा की थी. मतलब, अब ग्राहक Aventador S की खरीदी पर केवल 1.02 करोडो रूपये से भी ज्यादा बचा सकते है. आपको बता दे 3 फीसदी तक बड़े हुए इन्स्योरेन्स कॉस्ट को नहीं जोड़ा गया है. उम्मीद यह की जा रही है कि सपोर्ट्स कार के निर्माता aston martin, ferrari8,rolls-royce, bentley इसके अलावा porsche भी अपनी कीमतों में कटौती कर सकते है. यह भी अनुमान है कि McLaren भी भारत में आकर किस्मत आजमा सकती है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. अगले हफ्ते भारत में लॉन्च हो रही है वॉल्वो की लाजवाब कारें साल 2020 तक मार्केट में होगी हीरो की BS-6 बाइक अब साझा टैक्सियों की तरह चलाये जा सकेंगे निजी वाहन