योगी के शपथ ग्रहण समारोह के खर्च की होगी जाँच

नई दिल्ली : 19 मार्च को हुए योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में बेतहाशा खर्च किए जाने का मामला सामने आने के बाद अब इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं.मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की जिम्मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण(LDA ) की है. सूत्रों के अनुसार एलडीए के तत्कालीन उपाध्यक्ष सत्येंद्रवीर सिंह पर इस मामले मे गड़बड़ी करने का शक जताया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद 19 मार्च को लखनऊ के स्मृति उपवन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ ली थी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल हुए थे.

बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में ये रकम मंच, टेंट, ऑडियो सिस्टम, सुरक्षा, फ्लीट और खाने-पीने की व्यवस्था पर खर्च की गई थी.ये रकम पहले खर्च की गई रकम से बहुत ज्यादा है. जबकि वर्ष 2012 में अखिलेश यादव के शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ 89.9 लाख रुपये खर्च हुए थे.आशंका है कि इस मामले में फर्जी बिल या फिर ज्यादा दाम पर चीजों को ख़रीदा गया होगा. ये मामला सामने तब आया जब लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सचिवालय को इस कार्यक्रम का बिल पिछले हफ्ते भेजा. शक होने पर अब उसकी जांच के आदेश दिए गए हैं.

यह भी देखें

CM योगी का एक और अटैक : अखिलेश के कार्यकाल की PSC भर्तियों की CBI जाँच होगी

आज तय होगा लखनऊ के टीसीएस का भविष्य

 

Related News