मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 10 रुपए के नए नोट को बाजार में पेश करने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि इन नोटों में अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स होंगे. आरबीआई के अनुसार महात्मा गांधी सीरीज-2005 के इन नोटों में दोनों नंबर पैनल में 'L'लिखा होगा, जिस पर गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन नए नोटों को इसी साल 2017 में छापा जाएगा. इस नए नोट के अन्य सुरक्षा फीचर्स में दोनों पैनल्स में अंक बाएं से दाएं की ओर तक बढ़ते हुए क्रम में लिखे होंगे. पहले तीन अंकों के अल्फा न्यूमेरिक कैरेक्टर का आकार फिक्स होगा. इसीके साथ रिजर्व बैंक ने खुलासा किया कि पुराने सभी बैंक नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे. यानी नए नोटों को जारी करने के साथ ही पुराने नोटों को बाजार से वापस नहीं मंगाया जाएगा. अब अब देखना यह है कि 10 रुपए के ये नए नोट बाजार में कब चलन में आते हैं. छोटे नोटों की परेशानी उठा रहे लोगों को इनकी बेसब्री से प्रतीक्षा रहेगी. यह भी पढ़ें भारतीय करेंसी का अपमान, 2000 के नोट पर छापा वेडिंग कार्ड पुराने नोट बदलने की समय सीमा पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और RBI से मांगा जवाब