जेएनयू मामला : खाते में 150 रु और इनाम की घोषणा की 11 लाख की

नई दिल्ली : जेएनयू और कन्हैया का मामला अब लगातार तूल पकड़ते हुए देखने को मिल रहा है. कहीं इसको लेकर कन्हैया का विरोध किया जा रहा है, तो कहीं यह देखने को मिल रहा है कि कोई कन्हैया को जान से मारने पर लाखो का इनाम तक तय कर दिया था. इन्ही मामलों में पूर्वांचल सेना के मुख‍िया आदर्श शर्मा का नाम भी शामिल है.

जी हाँ, बता दे कि आदर्श ने जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गोली मारने वाले को 11 लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की थी, लेकिन अब इनसे जुडी हुई एक बेहद ही चौंकाने वाली बात सामने आई है.

जी हाँ, पता चला है कि जो व्यक्ति लाखो देने की बात कर रहा है दरअसल उसके खुद के बैंक अकाउंट में केवल 150 रुपये पड़े हुए है. यहाँ तक की रिपोर्ट्स से यह बात भी सामने आई है कि आदर्श कुछ महीनों से दिल्ली के रोहिणी में किराए के मकान में रहता है. सूत्रों से ही यह बात भी सामने आई है कि जैसे ही पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में उसके ख‍िलाफ केस दर्ज किए जाने की बात सामने आई वह तब से ही गायब है.

Related News