प्रसूता की मौत की जानकारी देने पर मिलेगा 200 का रिचार्ज

जयपुर : राजस्थान में अब मातृ - शिशु मृत्यु दर को कम करने का एक नया तरीका अपनाया गया है। दरअसल अब प्रसव के बाद बच्चे के जन्म के 42 दिन में माता की मौत होने पर लोगों को सूचना देने पर 200 रूपए का मोबाईल रीचार्ज मिलेगा। दरअसल सूचना देने वाले के लिए टोल फ्री नंबर 104 डायल किया जा सकता है। वर्ष 2011 - 2013 के एक सर्वे के अनुसार राज्य में प्रति वर्ष 1लाख में से 244 माताओं की मौत प्रसव के दौरान ही हो जाती है।

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने वल्र्ड हेल्थ आॅर्गनाईजेशन की सहायता से अपनी वेबसाईट पर जानकारी प्रसारित की है। जिसमें कहा गया है कि सूचना देने वाले को 200 रूपए का मोबाईल रिचार्ज प्रदान किया जाएगा। मोबाईल रिचार्ज दिए जाने के सवाल पर जिम्मेदारों का कहना है कि नकद देने में उन्हें रसीद भी अलग से मेंटेन करनी होगी जबकि मोबाईल रिचार्ज सही व्यक्ति तक ही पहुंचाया जाएगा।

इस तरह का नियम इस वर्ष 15 फरवरी से प्रारंभ कर दिया गया है। बड़े पैमाने पर लोग माता और शिशु को लेकर जानकारी दे रहे हैं अभी तक करीब 187 रिपोर्ट मिली हैं।

Related News