रायपुर: रायपुर क्राइम ब्रांच के बाद अब नकली नोट मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआइए करेगी। जानकारी के अनुसार बता दें कि एनआइए की ओर से एक पत्र रायपुर एसएसपी को मंगलवार को मिला है। वहीं बता दें कि इस पत्र में अब तक की जांच, आरोपियों की गिरफ्तारी और जब्ती पत्रक आदि की पूरी जानकारी तलब करने के साथ ही जल्द ही एक टीम रायपुर भेजकर इसकी जांच करने की जानकारी दी गई है, अफसरों ने पत्र मिलने की पुष्टि की है। मुंबई में 7 साल के बच्चे ने जीते हैं शतरंज में कई खिताब वहीं बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्रनगर इलाके के अमलाडीह स्थित रजत प्राइम कॉम्प्लेक्स के फ्लैट नंबर 708 में निखिल सिंह और उसकी पत्नी पूनम अग्रवाल द्वारा कलर प्रिंटिंग मशीन लगाकर 5.60 करोड़ के दो-दो हजार के नकली नोट छापने का खुलासा दो दिन पहले पुलिस ने छापामारी में किया था, वहीं बता दें कि आरोपी दंपती जेल भेजे जा चुके हैं। आईटीबीपी के अस्पतालों में अब स्थानीय नागरिको को भी मिलेगा इलाज इसके साथ ही अफसरों का कहना है कि चूंकि मामला भारतीय मुद्रा से जुड़ा हुआ है, लिहाजा एनआइए इसे गंभीरता से लेते हुए मामले से जुड़े हर पहलू की तफ्तीश करेगी। वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि दंपती के कब्जे से जब्त नकली करेंसी को जांच के लिए नासिक की नोट कंपनी एसपीएमसीआइएल और एनपीएल को एक-दो दिनों के भीतर भेज दिया जाएगा। वहां से जांच रिपोर्ट आने के बाद कोर्ट में चालान पेश करने की तैयारी की जाएगी। खबरें और भी सड़क हादसे में हुई युवक की मौत, खंबे से टकराई थी कार उत्तर प्रदेश में पुलिस भी नहीं है सुरक्षित, मुरादाबाद में गश्त कर रही टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग एमआर का टिका लगाने के बाद छात्रा की बिगड़ी हालत, अस्पताल में तोडा दम