नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार द्वारा 500 रूपये के पुराने नोट को चलने के लिए कुछ जगह पर छूट दी थी. जिसमे पब्लिक की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए यह फैसले लिए गए थे. वही रेल, बस और मेट्रो के अलावा पेट्रोल पंप, अस्पताल,टोलटैक्स व ऐसी कई जगहों पर इन पुराने नोटों का चलन जारी रखा था. वही इसके लिए अलग अलग निर्धारित समय सीमा दी गयी थी. जिसमे अभी 500 रूपये के पुराने नोट सिर्फ रेल, बस और मेट्रो में जारी थे. किन्तु 10 दिसंबर से रेल, बस और मेट्रो में भी 500 रूपये के पुराने नोट का प्रचलन बंद हो जायेगा. आपको बता दे कि इनके स्थान पर अब भारत सरकार द्वारा जारी किये गए नए दो हजार के नोट के साथ नए 500 रूपये के नोट भी इस्तेमाल किये जा सकते है. किन्तु 10 दिसंबर से रेल, बस और मेट्रो में पुराने 500 के नोट नहीं चल पाएंगे. किल्लत दूर करने हेतु सौ के नये नोट होंगे जारी