अलीगढ़: आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और बॉलीवुड के ही मंझे हुए कलाकार नसीरुद्दीन शाह की तुलना राजा जयचंद और बंगाल के नवाब मीर जाफर से करते हुए कहा है कि, ये लोग 'देशद्रोही' हैं. अलीगढ़ में सोमवार को एक कार्यक्रम के बाद प्रेस वालों से बातचीत करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा है कि भारत को अजमल कसाब जैसे मुस्लिम युवाओं की आवश्यकता नहीं हैं. आतंकी अजमल कसाब 26/11 मुंबई आतंकी हमले के दौरान गिरफ्तार किया गया था और जिसे बाद में फांसी दे दी गई. गोवा में छुट्टी मना रहे सोनिया-राहुल, भाजपा मंत्री बोले पीएम मोदी ने नहीं लिया एक भी अवकाश इंद्रेश कुमार ने कहा है कि, ''भारत को कसाब, याकूब और इशरत जहां जैसे मुस्लिम युवाओं की आवश्यकता नहीं हैं, जबकि इसके बजाए ऐसे युवाओं की आवश्यकता है, जो एपीजे अब्‍दुल कलाम के बताए रास्‍ते पर चलें. जो कसाब की राह पर चलेंगे, उनको 'राष्ट्रद्रोही' ही माना जाएगा.'' इसी कड़ी में उन्‍होंने कहा है कि, ''ये अच्‍छे एक्‍टर हो सकते हैं लेकिन ये सम्‍मान के योग्य नहीं हैं क्‍योंकि ये देशद्रोही हैं. ये लोग मीर जाफर और जयचंद के जैसे हैं.'' पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की पहली महिला जज बनीं सुमन बोडानी इंद्रेश कुमार ने यह भी कहा है कि कांग्रेस, वामदल, सांप्रदायिक धार्मिक ताकतें और कुछ न्यायाधीश अयोध्‍या मामले की सुनवाई में देरी के लिए जिम्‍मेदार हैं. उन्‍होंने कहा है कि, ''राम मंदिर निर्माण में देरी का पहला कारण कांग्रेस, दूसरा वाम दल, तीसरा सांप्रदायिक धार्मिक ताकतें और चौथा कुछ जज हैं, जिनके कारण इंसाफ मिलने में देरी हो रही है. मैं साधु-संतों से आग्रह करता हूं कि वे कांग्रेस, लेफ्ट पार्टीज के ऑफिस के बाहर और जजों के घर के बाहर धरना प्रदर्शन करें.'' खबरें और भी:- लोकसभा चुनाव से पहले ममता ने राहुल को दिया झटका, कांग्रेस की एक सांसद तृणमूल में शामिल जब प्रियंका तुरुप का इक्का हैं, तो 'जोकर' पर समय क्यों बर्बाद कर रही है कांग्रेस - भाजपा किसान आभार सम्मेलन में राहुल का बड़ा ऐलान, कहा हमारी सरकार देगी न्यूनतम इनकम की गारंटी