बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की विनर और टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों अपने ऊपर होने वाले किसी भी कमेंट का मुंहतोड़ जवाब देती हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने ट्रोल्स के लिए एक स्ट्रॉन्ग स्टेटमेंट जारी किया है। यह जवाब उन ट्रोलर्स के लिए है जिन्होंने उन्हें वजन बढ़ने को लेकर निशाने पर लिया है। जी दरअसल हाल ही में अदाकारा ने यह खुलासा किया है कि उन्हें सोशल मीडिया (Social Media) पर लगातार गंदे मैसेजेस आ रहे हैं, जिससे वह बेहद नाखुश हैं। इसी के चलते अदाकारा ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए ये मैसेज जारी किया है। आप देख सकते हैं ट्विटर पर ये पोस्ट शेयर करते हुए रुबीना दिलैक ने लिखा है- 'डियर शुभचिंतक, मैं देख रही हूं कि मेरा वजन बढ़ने से आपको काफी परेशानी हो रही है! मेरे वजन को लेकर आप लगातार मुझे नफरत भरे मेल और मैसेज भेज रहे हैं, अगर मैं पीआर का सहारा नहीं ले रही या पैप्स को स्पॉटिंग टिप नहीं दे रही हूं तो इसका मतलब ये नही कि आप मेरी कीमत नहीं समझते।' आगे अदाकारा ने लिखा है - 'आप फैंडम छोड़ने की धमकी दे रहे हैं क्योंकि मैं अब मोटी हो गई हूं, अच्छे कपड़े मत पहनो और अच्छे प्रोजेक्ट्स के लिए कड़ी मेहनत मत करो। खैर, मैं इसे लेकर काफी निराश हूं कि आपके लिए मेरी शारीरिक उपस्थिति मेरे टैलेंट से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। लेकिन, मेरे पास आप सभी के लिए एक गुड न्यूज है… यह मेरी जिंदगी है और इसके अलग-अलग चरण हैं। और आप भी मेरी जिंदगी का एक चरण हैं। और मैं अपने फैंस का सम्मान करती हूं, इसलिए अपने आप को मेरा फैन मत कहिए।' आप सभी को बता दें, सितंबर में रुबीना दिलैक ने कहा था कि कोरोना रिकवरी के बाद उनके वजन में 7 किलो का इजाफा हुआ है। ऐसा होने के चलते वह बेहद असहज महसूस करती हैं। उस समय एक ऑफ शोल्डर गाउन में अपनी फोटो शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा था- 'मैं खुद को प्यार करना सीख रही हूं। एक परफेक्ट, पतला शरीर यह परिभाषित नहीं करता कि मैं कौन हूं। कोविड रिकवरी के बाद मेरा वजन 7 किलो बढ़ गया है। जो मुझे असहज कर रहा है। अपने 50 किलो वजन पर वापस लौटने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं।' 'हिंदुत्व पर बहस से दूर रहे कांग्रेस।।', पार्टी के ही नेता ने राहुल गांधी को दी समझाइश उर्फी ने पार की सारी हदें, ड्रेस देखकर बोले लोग- किम कर्दाशियां बनने की कोशिश मत कर तू भारत।।। मांग में सिंदूर-हाथों में चूड़ा पहने स्टाइलिश ड्रेस में नजर आईं श्रद्धा आर्या