ट्रेडिशनल ड्रेसेस में भी खूबसूरत लुक देते हैं रफ्फल स्टाइल

70 और 80 के दशक में रफ्फल स्टाइल बहुत ट्रेंड में था. इसे फ्रील स्टाइल भी कहा जाता है. समय के साथ एक बार फिर रफ्फल स्टाइल वापस आ गया है. रफ्फल स्टाइल के आउटफिट्स पहनकर आपको ट्रेंडी और ग्लैमरस लुक मिलेगा. यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं कि आप केवल वेस्टर्न वियर में ही रफ्फल स्टाइल फॉलो करें. आप ट्रेडिशनल वियर में भी रफ्फल का टच देकर स्टाइलिश और एलिगेंट लुक पा सकते हैं. 

1- अगर आप अपने लहंगे के साथ रफ्फल दुपट्टा कैरी करते हैं तो इससे आपको खूबसूरत लुक मिलेगा. 

2- आप चाहे तो सिंपल से लहंगे के साथ रफ्फल दुपट्टा कैरी करके मॉडर्न लुक पा सकती हैं. 

3- आजकल रफ्फल्स स्टाइल साड़ी का भी ट्रेंड जोरों पर है. रफ्फल स्टाइल साड़ी वियर करने से आपको मॉडर्न लुक मिलेगा. 

4- अगर आप इंडो वेस्टर्न लुक पाना चाहते हैं तो अपनी साड़ी के पल्लू पर रफ्फल लगवाएं. 

5- आप  अपनी प्लेन साड़ी को ग्रेसफुल लुक देने के लिए रफ्फल बॉर्डर अटैच करवा सकती हैं. 

6-ग्लैमरस और सेक्सी लुक पाने के लिए साड़ी के साथ रफ्फल्स स्लीव्स वाला ब्लाउज कैरी करें.

 

रियल फैशनिस्टा दिखने के लिए जाह्नवी के इस वेस्टर्न लुक से लें आइडियास

छाया है फ्लेयर्ड जींस का क्रेज

गर्लिश लुक पाने के लिए ट्राई करें ये मल्टी कलर्ड लहंगे

Related News