सोशल मीडिया पर फैली फरीदा जलाल की मौत की झूठी खबर

रविवार सुबह जैसे ही किसी ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री फरीदा जलाल की मौत की झूठी खबर फैली फिल्म जगत में हलचल मच गई.लोग सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धांजलि भी देने लगे.शाम तक हालात यह हो गए कि फरीदा के घर वालों से भी जानकारी ली जाने लगी.

बता दें कि फरीदा को जब ये बात पता चली तो पहले उन्हें हंसी आई, लेकिन जब लोगों के फोन आने शुरू हुए तो वो परेशान हो गईं. बाद में खुद फरीदा ने बताया कि मैं स्वस्थ हूं, मुझे कुछ नहीं हुआ है, पता नहीं लोग क्यों इस तरह की खबरें फैलाते हैं.

उल्लेखनीय है कि फरीदा जलाल बीते जमाने की मशहूर हीरोइन हैं और 100 से ज्यादा फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं. 1971 में आई फिल्म 'पारस' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है. फरीदा जलाल जल्द की एक फिल्म में नजर आने वाली हैं. वैसे सोशल मीडिया पर झूठी खबर का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, हनी सिंह और माधुरी दीक्षित की मौत की अफवाह भी उड़ चुकी है.

यह भी पढ़ें

'सुल्तान' ने तो मुझे सच में सोशल मीडिया का Sultan बना दिया

हरियाणा की 14 साल की लड़की हुई सोशल मीडिया पर वायरल

 

Related News