नई दिल्‍ली : प्रायः रुपए की मजबूती में उतार -चढाव आते रहते हैं.गत एक साल से रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर ही चल रहा था. लेकिन हाल ही में 5 राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली बड़ी जीत का असर मंगलवार को मुद्रा बाजार में भी देखने को मिला. दिन की शुरुआत के साथ ही मंगलवार को यह डॉलर के मुकाबले 40 पैसे की मजबूती के साथ 66.20 के स्तर पर खुला. जबकि गत वर्ष 20 अप्रैल को रुपया रिकार्ड स्तर पर था. बता दें कि मुद्रा बाजार में इस शानदार तेजी के चलते रुपया करीब 1 साल के सबसे मजबूत स्‍तर पर पहुँच गया है.जबकि इसके पूर्व 20 अप्रैल 2016 को रुपया अपने रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुँच गया था. उस दिन यह 12 पैसे मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले साथ 66.60 के स्तर पर बंद हुआ था. उल्लेखनीय है कि रुपए की इस मजबूती से बाजार संभलेगा और सेंसेक्स में भी मजबूती आएगी.वैसे भी पिछले कुछ सप्ताहों से सेंसेक्स में गिरावट देखी जा रही थी. जिसमें पिछले हफ्ते के आखिरी दिन तेजी आई जो इस सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को जबरदस्त उछाल के साथ 482 अंकों पर पहुँच गया. यह भी पढ़ें व्यापार में मंदी...यह उपाय करें तो फिर नहीं चिंता सेंसेक्स 482 अंक उछला