देश के विदेशी पूंजी भंडार में पिछले सप्ताह हुआ 5.23 अरब डॉलर का इजाफा

नई दिल्ली : देश के विदेशी पूंजी भंडार में पिछले सप्ताह 5.23 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 29 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान कुल विदेशी पूंजी भंडार बढ़कर 411.90 अरब डॉलर हो गया। इससे पहले 22 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में देश का कुल विदेशी पूंजी भंडार 406.66 अरब डॉलर था। बता दें अब से कुछ दिनों पहले देश में नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो चुकी है. 

रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति समीक्षा के आखिरी दिन, नीतिगत दरों में की 25 आधार अंकों की कटौती

इस तरह बड़ा आकंड़ा 

जानकारी के अनुसार पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां यानी एफसीए, स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार(एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत की आरक्षित निधि है। पूंजी भंडार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी वाली विदेशी मुद्रा (एफसीए) का भंडार साप्ताहिक आधार पर 5.24 अरब डॉलर बढ़कर 384.05 अरब डॉलर हो गया।

आज फिर डीजल के दामों में नजर आई बढ़ोतरी, इतने है दाम

लगातार बढ़ रहा है आंकड़ा 

इसी के साथ एफसीए में अमेरिकी डॉलर के अलावा 20-30 फीसदी योगदान अन्य प्रमुख वैश्विक मुद्राओं का होता है। वही आरबीआई का साप्ताहिक आंकड़ा बताता है कि देश का स्वर्ण भंडार 23.40 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। हालांकि एसडीआर का मूल्य 36 लाख डॉलर घटकर 1.45 अरब डॉलर हो गया। जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित निधि 74 लाख डॉलर घटकर 2.98 अरब डॉलर हो गई।

बाजार के साथ रुपये में भी नजर आई भारी गिरावट

गुरूवार को कुछ देर की मामूली तेजी के बाद अचानक नजर आई बाजार में गिरावट

राजधानी में फिर महंगी हुई CNG गैस, इतने बढ़ाये गए दाम

Related News