30 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा रुपया

मुंबई : रूपये को आज कारोबारी सप्ताह के पहले दिन के दौरान डॉलर की बजाय काफी कमजोरी के साथ देखा गया है. इस दौरान ही यह भी देखने को मिला है कि विदेशी बाजारों रुपया डॉलर के मुकाबले 23 पैसे कि कमजोरी के साथ दिखाई दिया है. इसके साथ ही यह डॉलर मुकाबले 30 महीने के न्यूनतम स्तर यानी 68.69 पर पहुँचने में कामयाब हो गया है.

इस मामले में विदेशी मुद्रा कारोबारियों का जो बयान सामने आया है उससे यह पता चला है कि आयातकों की तरफ से डॉलर की मांग में भी तेजी आई है और इसके साथ ही अन्य मुद्राओं के मुकाबले भी तेजी से रुपए पर दबाव देखा गया है.

जहाँ गुरवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 68.46 पर बंद हुआ . वहीँ आज का परिणाम चौकाने वाला सामने आया है.

Related News