वाशिंगटन. दुनिया की दो महाशक्ति कहे जाने वाले देश अमेरिका और रूस के बीच के रिश्ते पिछले कुछ समय से लगातार बिगड़ते ही जा रहे है. इन दोनों देशो के बीच अब स्थिति लगभग ट्रेड वॉर जैसी ही बनने लगी है. अब इस कड़ी में अमेरिका ने एक और ऐसा फैसला लिया है जिससे इन दोनों देशो के बीच के रिश्ते और बिगड़ने तय हो गए है. इस साल भारत में नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठण्ड दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में रूस पर गंभीर आरोप लगाते हुए घोषणा की है कि अमेरिका अब रूस के साथ की गई आईएनएफ संधि से भी अलग होने का फैसला कर चुका है. दरअसल आईएनएफ याने मध्यम दूरी परमाणु शक्ति अमेरिका और रूस के बीच शीत युद्ध के दौरान की गई एक संधि है. अमेरिका ने रूस से इस संधि को तोड़े जाने की वजह बताते हुए उसपर आरोप लगाया है कि रूस ने इस संधि की शर्तों का उल्लंघन किया है. प्रियंका के फोटो पर निक ने किया ऐसा कमेंट, सोशल मीडिया पर मची सनसनी इस बात की जानकारी खुद डोनाल्ड ट्रम्प ने ही हाल ही में आयोजित की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा है कि इस संधि के तोड़े जाने से अमेरिका को कोई नुक्सान नहीं होगा उल्टा हमें फायदा ही होगा क्योंकि अब हम उन हथियारों को अपने ही देश में बनाएंगे हो हम रूस से खरीदने वाले थे. ख़बरें और भी नए रूप में पेश होने के लिए तैयार है Wagon R इस छोटी सी कार का लुक देख चौंक जाएंगे आप, कीमत महज 2.60 लाख रुपये नेपाल में नदी में गिरी बस, एक भारतीय समेत 6 की मौत अमृतसर रेल हादसा : ट्रेन ड्राइवर ने लिखित बयान में सुनाई उस काली रात की घटना