कोरोना की जाँच करने रूस ने इटली भेजे डॉक्टर

मॉस्को: बीते कई दिनों से बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप आज इस कदर बढ़ता जा रहा है कि लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है. वहीँ अब तक इस वायरस की चपेट में आने से 12000 से अधिक लोग मर चुके है. वहीँ  रूस ने रविवार को नौ में से पहले सैन्य विमान को इटली रवाना कर दिया. इनमें वायरस विशेषज्ञ और डॉक्टर गए हैं. रूस इन विमानों के जरिये कुल 100 वायरस विशेषज्ञों और डॉक्टरों को इटली भेजेगा. इटली में कोरोना वायरस से चार हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों से इटली में रोजाना 500 से अधिक लोगों की मौत हुई है. शनिवार को करीब 800 लोगों की मौत हुई है.

ये डॉक्‍टर पहले भी बीमारी से लड़ने में हासिल कर चुके हैं महारत: मिली जानकारी के अनुसार रूस के रक्षा मंत्री ने बताया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे के बीच इस सहायता मिशन पर सहमति बनी है. क्रेमलिन के मुताबिक, दोनों नेताओं ने इस संबंध में शनिवार शाम फोन पर बात की थी. 

वहीं इस बात पर रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सैन्य परिवहन विमान मॉस्को के बाहर स्थित एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं और आठ मेडिकल टीमें भी मोबाइल एयरोसोल विसंक्रमण इकाइयों और चिकित्सा उपकरणों के साथ रवाना होने के लिए तैयार हैं. इस बात पर मंत्रालय ने बताया कि इटली जा रहे विशेषज्ञों को महामारी से लड़ने का महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय अनुभव है. ये विशेषज्ञ पूर्व में इबोला, अफ्रीकन स्वाइन फीवर और एंथ्रेक्स जैसे वायरसों से निपट चुके हैं. 

इस स्टाइलिश लुक में खूबसूरत नजर आई Kylie Jenner

आखिर क्यों अपने ही देश का दुश्मन बना पाकिस्तान, जानिए पूरी बात

सांसद विकास निधि को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने बोली ये बात

Related News