इस मित्र देश से किफायती कीमत पर कोयला खरीदने वाला है भारत

दुनिया के ताकतवर देश रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र (फार ईस्ट रीजन) से आर्थिक संबंध प्रगाढ़ करने में जुटा भारत चाहता है कि रूस की सरकार उसे विशेष रियायती दर पर कोयला बेचे. भारत इस क्षेत्र से बड़ी मात्रा में कोयला खरीदने की अपनी इच्छा जता दी है. मंगलवार को पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस व इस्पात मंत्री धर्मेद्र प्रधान की फार ईस्ट रसिया इंवेस्टमेंट व एक्सपोर्ट एजेंसी के सीईओ लियोनाड पेटुकोव के साथ हुई बैठक में इन सभी संभावनाओं पर विचार किया गया.

WADA ने झूठें डोपिंग आंकड़ों पर रूस को दिया बड़ा झटका, टोक्यो ओलंपिक में नहीं आएगा नजर

नई दिल्ली में इस मामले पर बैठक हुई जिसमें  रूस के राजदूत के अलावा भारतीय विदेश मंत्रालय, स्टील मंत्रालय व कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. बातचीत में रूस के इस क्षेत्र से कोयला आयात करने के साथ ही खनन के दूसरे क्षेत्रों में भी सहयोग स्थापित करने की संभावनाओं पर विचार किया गया.

ट्रेवल का पूरा आन्नदले दुनिया के इन खूबसूरत रेल रूट्स में, जाने

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि तीन महीने पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने फार ईस्ट रूस की यात्रा की थी और ना सिर्फ वहां भारत की तरफ से निवेश का ऐलान किया था बल्कि वहां के समाजिक विकास में भी योगदान देने की बात हुई थी. उसके बाद पेट्रोलियम मंत्री प्रधान रूस की दो बार यात्रा कर चुके हैं.नई दिल्ली में संपन्न हुई इस क्रम की तीसरी बैठक थी. अगले चरण में रूस के उक्त क्षेत्र से भारत के पूर्वी तट पर स्थित बंदरगाहों के बीच संपर्क स्थापित करना है. मंगलवार को हुई बैठक में भारत की तरफ से रूस को यह भी प्रस्ताव किया गया कि वह पोर्ट के विकास के साथ ही रेल नेटवर्क के विकास में भी मदद करे. इसके साथ ही प्रधान ने यह भी कहा कि रूस की एजेंसी भारत को कोकिंग कोल निर्यात करने के लिए क्या रियायत दे सकती है, इसका स्पष्ट तौर पर बताना चाहिए. भारत सालाना 5 करोड़ टन कोकिंग कोल आयात करता है और रूस में काफी बड़ी मात्रा में इसका भंडार है और इसकी कीमत भी काफी किफायती हो सकती है.

पहले बोतल पर टीवी, फिर पाइप पर रखा सिंलिंडर, क्या आप भी कर सकते ऐसा करतब

हांगकांग : नेता कैरी लाम ने दिया बड़ा बयान, कहा-जनता ने उनकी सरकार के प्रति...

आतंक रोधी अभियान में जुटे दो हेलिकॉप्टर के बीच टक्कर, फ्रांस के 13 सैनिकों ने गवाईं अपनी जान

 

Related News