इंटरनेशनल हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने भी वैश्विक खेल बिरादरी के साथ कदम से कदम मिलाते हुए मंगलवार को रूस को आगामी FIH महिला जूनियर वर्ल्डकप में हिस्सा लेने से रोकने का निर्णय कर लिया है। रूस के यूक्रेन पर हमले की विश्व भर में कड़ी आलोचना भी कर रहे है और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के आह्वान पर विश्व भर की खेल संस्थाएं उसका बहिष्कार कर रहे है। एफआईएच जूनियर महिला वर्ल्डकप एक से 12 अप्रैल तक दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रम में आयोजित किया जाने वाला है। इससे पूर्व फीफा (FIFA) और यूएफा (UEFA) ने भी बड़ा एक्शन ले चुके है। FIFA ने रूस को 2022 वर्ल्ड कप से बाहर भी कर चुके है। यूएफा ने भी आने वाले आदेश तक रूस के फुटबॉल क्लबों पर प्रतिबंध जारी कर दिया है। उधर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने मौजूदा हालात को देखते हुए रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों की वैश्विक प्रतियोगिताओं में भागीदारी को लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी है। आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने रूसी और बेलारूसी एथलीटों और अधिकारियों की भागीदारी को अनुमति नहीं देने की सिफारिश कर दी है। FIFA ने रूस को दिया जोरदार झटका, 2022 फुटबॉल वर्ल्ड कप से किया बाहर अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक संघ ने दीपा कर्माकर को किया निलंबित, जानिए क्या है वजह अभ्यास शिविर के लिए हॉकी इंडिया ने इतनी टीमों का किया एलान