14 सैनिकों से सवार रुस का विमान सीरिया के भूमध्यसागर से हुआ लापता

सीरिया के भू मध्यसागर तट के ऊपर उड़ान भर रहा रूसी सेना का विमान अचानक लापता हो गया. इस बात की जानकारी रूस की सेना ने दी है और आपको बता दें उनके अनुसार इस विमान 14 लोग सवार थे. अचानक ही विमान लापता होने के बाद सभी परेशान हो चुके हैं. रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को इस बात का बयान दिया है कि सोमवार को ये विमान लताकिया से रूस जा रहा था जो बीच से ही लापता हो गया.

जापानी अरबपति SpaceX से करेंगे चाँद की पहली बार सैर

अधिक जानकारी देते हुए बता दें, ये विमान लताकिया से रूस के वायुसेना ठिकाने पर लौट रहा था जो तट से 35 किमी दूर रडार से गायब हो गया. इस बात की जानकारी रुसी सेना लगातार दे रही है और उन्होंने बताया कि विमान तब लापता हुआ जब इस्राइल के चार लड़ाकू विमान अपने लक्ष्यों पर हमले कर रहे थे. इस पर ये भी कहा जा सकता है कि इस हमले में ये विमान गायब हो सकता है. हालाँकि इस विमान के लापता होने में जानबूझकर गिराए जाने की आशंका जाहिर नहीं की है.

पैरोल हुई खत्म फिर जेल पहुंचे नवाज़ शरीफ

देश के विवादों के चलते कई विमान ऐसे लापता हो जाते हैं जिनका कभी कोई पता नहीं चलता. लेकिन इस पर उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही इसके बारे में पता चलेगा और रुसी सेना सुरक्षित होगी.

खबरें और भी..

गैलेक्सी Note 9 ने पकड़ी आग, कंपनी पर महिला ने किया केस

काबुल में हुए तालिबानी हमले में 10 सुरक्षाकर्मी की मौत

Related News