स्कूल टीचर को इस एक तस्वीर की वजह से गंवानी पड़ी नौकरी और मिली सजा

अक्सर ही लोग अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरें क्लिक करवाते हैं और उसके बाद उन्हें इंस्टाग्राम और अन्य कई सोशल साइट्स पर शेयर करते हैं, और ऐसा करने पर एक अलग ही सुकून मिलता है. अब आज हम एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे तस्वीर शेयर करना काफी महंगा पड़ गया, उन्हें अपनी जॉब भी खोनी पड़ी साथ ही सजा भी मिली. जी हम बात कर रहे हैं 26 साल की स्कूल टीचर विक्टोरिया की. विक्टोरिया रूस में रहती है और वहीँ पर एक स्कूल ओम्स्क में पढ़ाती थी. कुछ दिन पहले ही विक्टोरिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमे उन्होंने स्विमसूट पहना रखा था इस तस्वीर के पोस्ट होते ही उन्हें स्कूल के प्रिंसिपल ने नौकरी से निकाल दिया.

जानकारी के अनुसार साइबेरियन टाइम्स ने स्कूल के हवाले से बताय कि टीचर होते हुए विक्टोरिया को ऐसी ड्रेस नहीं पहननी चाहिए और उन्होंने ऐसी ड्रेस पहनकर टीचिंग के पेशे को अपमान दिया है. इसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स विक्टोरिया के बचावे में आ गए. अब तक विक्टोरिया के समर्थन में करीब 3500 लोग स्विमसूट में फोटोज अपलोड कर चुके हैं. लोग अब विक्टोरिया को स्कूल से निकालने के बाद उनका स्पोर्ट कर रहे है और #teachersarepeopletoo को लेकर सभी सोशल साइट्स पर पोस्ट कर रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा लोग इस बात का विरोध कर रहे हैं और विरोध भी जायज़ है क्योंकि एक महिला अपनी इच्छानुसार काम कर सकती है.

इस बावड़ी का पानी पीते ही लड़ने लगते थे लोग

खाने की इस चीज से सजा है यह म्यूजियम

बिन वीजा—पासपोर्ट इस रेलवे स्टेशन पर नहीं मिलेगी एंट्री

Related News