इटली में स्विटजरलैंड के फर्माक्यूटिकल कंपनी एडियन फर्मा एंड बायोटेक (Adienne Pharma & Biotech) द्वारा विकसित रूस का कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतनिक V (Sputnik V) 2021 के अंत तक मार्केट में उपलब्ध किया जाने वाला है। यह जानकारी TASS न्यूज एजेंसी ने शुक्रवार को दी। इस सप्ताह की शुरुआत में रूस ने इटली में स्पुतनिक वी कोरोना वायरस टीका तैयार करने के लिए करार किया है। यह यूरोपीय संघ में इस तरह का पहला करार है। इटैलियन रशियन चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से यह एलान किया जा चुका है। इस करार पर स्विट्जरलैंड की फार्मा कंपनी की इटली की एडियन एसआरएल तथा रूस के प्रत्यक्ष निवेश कोष के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) किरिल दिमित्रिव ने हस्ताक्षर कर चुके है। करार के तहत इस वर्ष एक करोड़ टीकों का उत्पादन किया जानें वाला है जिसकी शुरुआत जुलाई से होगी। वहीँ इस बारें में चैंबर ने बोला कि नवोन्मेषी उत्पादन प्रक्रिया से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और इटली पूरे उत्पादन को नियंत्रित कर सकेगा। सौदे के वित्तीय ब्योरे का खुलासा नहीं किया गया है। Fifa World Cup: भारतीय फुटबॉल टीम क़तर में खेलेगी अपने तीनों मैच ऑडियो कैसेट्स का आविष्कार करने वाले Lou Ottens का हुआ निधन, 94 की उम्र में ली अंतिम सांस पाकिस्तान ने TikTok पर लगाया प्रतिबंध, ये है वजह