पूरी दुनिया में कोरोना जितनी तेजी से अपने पांव पसार रहा है उतनी तेजी से इसे जीतने की जंग भी शुरू हो गई है. दुनिया भर में इससे बचाव के लॉकडाउन जैसी स्थिति चल रही है और ऐसे में फिल्म स्टार्स जरूरतमंद की मदद करने के लिए आगे भी आ रहे हैं. Covid-19 के खिलाफ इस लड़ाई में 'डेडपूल' एक्टर रायन रेनॉल्ड्स ने 1 मिलियन डॉलर (करीब 7 करोड़ से ज्यादा) की मदद की है. 'डेडपूल' एक्टर रायन रेनॉल्ड्स और उनकी पत्नी ब्लेक लाइवली कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद करने के लिए आगे आए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'Covid-19 का बुजुर्गों और कम इनकम वाली फैमिली पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. ब्लेक और मैंने एक मिलियन डॉलर फीडिंग अमेरिका और फूड बैंक्स कनाडा को डोनेट किया है. अगर आप मदद करना चाहें तो कीजिए क्योंकि इन संस्थानों को आपकी मदद की जरूरत है.' अपने इस ट्वीट में रायन ने लोगों से अपने अपनों का और खुद का ध्यान रखने की सलाह भी दी है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को यह भी सलाह दी है कि वैसे लोगों को कॉल कीजिए, जो आइसोलेट हैं...हो सकता है उन्हें आपकी जरूरत हो. जानकारी के लिए बता दें कि हॉलिवुड एक्टर टॉम हैंक्स और ओल्गा कुरिलैंको के बाद हॉलिवुड एक्ट्रेस इदरिस एल्बा, Game of Thrones फेम ऐक्‍टर क्रिस्‍टोफर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इन सबके अलावा 'फ्रोजन 2' फेम और 'हैप्पी डेथ डे' फिल्म एक्ट्रेस रैचेल मैथ्यूज़ ने भी पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर शेयर कर बताया कि वह भी इस बीमारी से संक्रमित हो गई हैं और इसी के साथ उन्होंने इसके लक्षण भी बताए. हॉलीवुड एक्टर एंडी कोहेन को कोरोना ने बनाया शिकार, फैंस की हालत हुई खराब कोरोना के चपेट में आए हॉलिवुड स्टार इदरिस एल्बा ने ट्वीट कर दी हेल्थ की अपडेट टॉम हैंक्स की सेहत पर बहन ने दिया ये अपडेट