नई दिल्ली: भारत रूस के साथ अपने आपसी संबंधों को मजबूूत करने जा रहा है और इसके लिए रूस के राष्ट्रपति पुतिन भारत आए हैं, प्रधानमंत्री मोदी और पुतिन के बीच एस 400 को लेकर एक महत्वपूर्ण डील होने जा रही है। भारतीय वायुसेना को और अधिक मजबूती देने के लिए एस 400 डील पर करार होगा। रूस के राष्ट्रपति पुतिन मुख्य रूप से भारत इसी डील को करने आए हैं, अपने दो दिनों के दौरे पर आए पुतिन शुक्रवार को पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। अक्टूबर में होगा राजनीतिक रोमांच, नई दिल्ली में होंगे पुतिन रूस के राष्ट्रपति का भारत दौरा अमेरिका को कहीं न कहीं ये सोचना पर मजबूर कर रहा है। कि दोनों देशों में आपसी संबंध मजबूत न हो जाएं हालांकि भारत और अमेरिका के बीच पहले से ही संबंध मधुर बने हुए हैं लेकिन पुतिन का भारत आना और एस—400 मिसाइल पर हस्ताक्षर करना अमेरिका को सख्ते में डाले हुए है। विश्व के सबसे शक्तिशाली देश चीन के पास वायुसेना बहुत मजबूत स्थिति में है और मिसाइलों के साथ ही उसने हाल में तिब्ब्त में अपने नए एयरबेस भी बना लिए हैं, भारत की वायुसेना के पास चीन से लड़ने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं इसलिए भारतीय वायुसेना को एस—400 मिसाइल की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। क्या आप जानते हैं एस—400 के बारे में— भारतीय वायुसेना को जिस एस—400 मिसाइल की जरूरत है उसके बारे में हम आपको कुछ बातें बताने जा रहे हैं, जिससे आप भी एस— 400 मिसाइल को पहचान सकेंगे। 1.भारत रूस से जा मिसाइल ले रहा है उसकी कीमत लगभग 5.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। 2. एस— 400 करीब 400 किलोमीटर की रेंज में आने वाले किसी भी फाइटर प्लेन या मिसाइल को गिरा सकता है। 3. इसे एक्टिवेट करने के बाद मात्र पांच मिनिट में ही करीब 80 टारगेट्स पर निशाना लगाकर उसे पूरा किया जा सकता है। 4. ये 600 किलोमीटर की दूरी से ही अपने किसी भी टारगेट का पीछा करना शुरू कर देता है। 5. इसकी मानक क्षमता बहुत अधिक है और ये एक साथ तीन दिशाओं में मिसाइल दाग सकता है। ईरान ने अमेरिका को दी धमकी, कहा सद्दाम हुसैन जैसा हाल कर देंगे यहां हम आपको बता दें कि एस—400 मिसाइल एक ऐसी मिसाइल है जो लंबी दूरी तक जमीन से हवा में मार करती है और इसका निर्माण रूस ने किया है। देश में इस मिसाइल को लेकर वर्ष 2015 बात शुरू हुई थी लेकिन शायद अब इस पर डील फाइनल हो सकती है। खबरें और भी रुसी राष्ट्रपति पुतिन भारत पहुंचे, सुषमा स्वराज ने किया स्वागत अपनी दो दिनी यात्रा के तहत आज भारत आएंगे रूस के राष्ट्रपति पुतिन, अमेरिका हुआ खफा रूस की ओर से भारत को खुशखबरी, अमेरिका हुआ खफा