इंदौर : सार्क देशों के पार्लियामेंट्री स्पीकर्स का सम्मेलन यहां पर 18 और 19 फरवरी को होगा। सार्क देशों के संसदीय सम्मेलन में पाकिस्तान शामिल नहीं होगा। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन द्वारा कहा गया कि इस सम्मेलन में पाकिस्तान को निमंत्रित किया गया था मगर पाकिस्तान से सम्मेलन में शामिल होने को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है। उनका कहना था कि इस सम्मेलन में सार्क देश में स्वास्थ्य सुविधा के ही साथ बांग्लादेश में तंबाखू की खपत आदि विषय को शामिल किया गया है। इस बैठक में विकास और स्टेंडर्ड को लेकर चर्चा होगी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सम्मेलन में देश के अतिरिक्त बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल, भूटान, श्रीलंका और मालदीव के स्पीकर्स द्वारा भागीदारी की जाएगी। सुमित्रा महाजन ने बताया कि म्यांमार को निमंत्रित किया गया था मगर वहां बजट सत्र है और ऐसे में वहां से प्रतिनिधि इस सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाऐंगे। गौरतलब है कि ब्रिक्स देश की बैठक गोवा में आयोजित की गई थी। इस बैठक का आयोजन होटल ग्रांड भगवत में होगा। आयोजन के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाऐंगी। पाकिस्तान ने लगाया भारत पर दक्षेस को बाधित करने का आरोप