तिरूवनंतपुरम. केरल के मशहूर सबरीमाला मंदिर में पिछले कई हफ़्तों से मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर चल रहे हंगामे के बीच आज शाम में मंदिर के गेट खोले जाएंगे. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार आज से इस मंदिर में महिलाएं भी दर्शन कर सकेगी. लेकिन कोर्ट के इस आदेश के विरोध में मंदिर परिसर और आस-पास के इलाकों में अभी से भारी तनाव की स्थिति बनने लगी है. सबरीमाला मंदिर : महिलाओं की एंट्री को लेकर सुप्रीम कोर्ट फैसले के खिलाफ याचिका दायर कोर्ट के इस फैसले के विरोध में और मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को रोकने के लिए सबरीमाला मंदिर ट्रस्ट के पुजारियों और सैकड़ों भक्तों ने कल शाम से ही मंदिर परिसर के 20 किलोमीटर दूर से ही वाहनों को रोक कर महिलाओं को मंदिर की और जाने से रोकना शुरू कर दिया था. यह तनाव की स्थिति आज और बढ़ सकती है और सूत्रों के मुताबिक आज इस मुद्दे को लेकर सबरीमाला मंदिर परिसर और जिले में हिंसा भी भड़क सकती है. सबरीमाला मंदिर : महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार इस बात को गंभीरता से लेते हुए केरल सरकार ने पहले से ही जिले की पुलिस फाॅर्स को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दे दिया है और इसके साथ ही सबरीमाला मंदिर की और जाने वाले रास्तो में आने वाले निल्लेकल और पम्पा बेस कैंप पर तक़रीबन 1000 सुरक्षाकर्मी तैनात करवा दिए गए है जिनमे से 800 पुरुष और 200 महिलाएं है. इसके साथ ही मंदिर परिसर के आस पास भी कुल 500 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए है ख़बरें और भी सबरीमाला मंदिर : मंदिर खुलने से पहले बढ़ने लगा तनाव, बसें रोकी, महिला यात्रियों को उतारा सबरीमाला विवाद: केरल के साथ तमिलनाडु भी हुआ विरोध में शामिल, सडकों पर किया प्रदर्शन जो महिला सबरीमाला में प्रवेश करेगी उसके दो टुकड़े कर दिए जाएंगे- मलयाली अभिनेता सबरीमाला फैसले के बाद मुस्लिम महिलाएं भी जाएँगी S