जन्मदिन विशेष: सुरों के जादूगर थे S.D. बर्मन

आज बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार व गायक सचिन देव बर्मन ( S D BURMAN ) का जन्मदिन है. आपको बता दे की एस डी बर्मन जिनका जन्म 1 अक्टूबर 1906, कोमिल्ला, बांग्लादेश में हुआ था. एस॰डी॰ बर्मन के नाम से विख्यात सचिन देव वर्मन हिन्दी और बांग्ला फिल्मों के विख्यात संगीतकार और गायक थे. उन्होंने अस्सी से भी ज़्यादा फ़िल्मों में संगीत दिया था. उनकी प्रमुख फिल्मों में मिली, अभिमान, ज्वैल थीफ़, गाइड, प्यासा, बंदनी, सुजाता, टैक्सी ड्राइवर जैसी अनेक इतिहास बनाने वाली फिल्में शामिल हैं. संगीत की दुनिया में उन्होंने सितारवादन के साथ कदम रखा. कलकत्ता विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने 1932 में कलकत्ता रेडियो स्टेशन पर गायक के तौर पर अपने पेशेवर जीवन की शुरुआत की.

इसके बाद उन्होंने बाँग्ला फिल्मों तथा फिर हिंदी फिल्मों की ओर रुख किया. आपको बता दे की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आज महान संगीतकार सचिन देव बर्मन के जन्मदिन पर उन्हें याद किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, महान संगीतकार एसडी बर्मन के जन्मदिन पर उन्हें याद कर रही हूं.

त्रिपुरा के राज परिवार में आज ही के दिन जन्मे सचिन देव बर्मन ने वर्ष 1937 में बांग्ला फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने हिन्दी फिल्मों के लिए संगीत देना शुरु कर दिया और अपनी प्रतिभा के दम पर वह देश के सर्वाधिक सफल संगीतकारों में से एक बन गए. बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार व गायक सचिन देव बर्मन ( S D BURMAN ) जिन्होंने बांग्ला भाषा में लोक शैली वाले गीतों और कुछ हिंदी गीतों को गाया भी है. 

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

रणवीर नहीं दीपिका को किसी और ने कहा, I Miss You मिलने आ जाओ...

रोडीज की एक्स कंटेस्टेंट भी बिग बॉस में लगाएगी अपनी हॉटनेस का तड़का

टॉम ऑल्टर की यह तमन्ना अधूरी ही रह गई

ऐश्वर्या मल्टीकलर साड़ी में तो बेटी आराध्या लहंगा चोली में नजर आई

'जुड़वाँ-2' का 2 दिन भी रहा धांसू

Related News