Video: जिस 'दिव्यांग' बच्चे की बैटिंग देखकर 'मुरीद' हुए थे मास्टर ब्लास्टर, अब उसे तोहफे में दी क्रिकेट किट

रायपुर: भारत रत्न और क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने एक दिव्यांग बच्चे को तोहफे में प्रशस्ति पत्र और बैट पहुँचाया है। बस्तर जिले के दंतेवाड़ा के धुर नक्सल प्रभावित इलाके कटेकल्याण के 12 साल के मड्डा राम कवासी को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट किट गिफ्ट की है।  

इससे पहले पिछ्ले महीने मड्डाराम का एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सचिन के सामने आया था, जिसे ट्वीट करते हुए सचिन ने मड्डा की तारीफ की थी। इस वीडियो में मड्डा राम अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलटा नज़र आ रहा था। सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, "2020 का आगाज़ इस प्रेरणादायी वीडियो से कीजिए जिसमें एक बच्चा मद्दा राम अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा है। इसने मेरे दिल को छू लिया और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह आपके दिल को भी छू लेगा।" 

अब सचिन तेंदुलकर ने मड्डा को किट भेजने के साथ ही एक संदेश भी दिया है। इस संदेश में सचिन ने कहा है कि, "तुम जिस तरह से इस खेल का आनंद ले रहे हो उससे मैं काफी खुश हूं, यह तोहफा आपके और आपके दोस्तों के लिए प्यार का संदेश है।" आपको बता दें कि मड्डा फिलहाल रायपुर में दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा है ।

 

इस खिलाड़ी ने WWE के तोड़े सारे रिकॉर्ड...

खेलो इंडिया युवा खेलों : असम और कर्नाटक ने जीते दो-दो स्वर्ण पदक, यह राज्य शीर्ष स्थान पर बरकरार

हॉकी इंडिया टीम ने ऑस्ट्रेलिया के आग पीड़ितों की मदद के लिए दिए 25 हजार डालर

Related News