नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर आज प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म लिंक्डइन ज्वाइन किया जिसकी जानकरी उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से लोगो तक पहुंचाई सचिन ने ट्वीट पर लिखा कि आज के समय में सोशल मीडिया से जुड़ना काफी जरुरी है, यही कारण है कि मैं सभी प्लैटफॉर्म से जुड़ा हूं. सचिन ने लिखा कि जब वह 2013 के अक्टूबर माह में सुबह उठे तो उन्हें लगा था कि उठने में जोर लग रहा है, ये वही समय था जब मेने क्रिकेट से सन्यांस लेने पर विचार किया था. आगे सचिन ने लिखा कि सुनील गावस्कर उनके हीरो हैं, उन्होंने एक बार कहा था कि मैंने क्रिकेट को छोड़ने का निर्णय किया था जब मैं बार-बार घड़ी की तरफ देखता था और समय के बीतने का इंतजार करता था. मुझे भी ऐसा ही फील होता था तो मैंने खेल छोड़ने का निर्णय किया. वही सचिन ने यह भी बताया कि कैसे वो दूसरी पारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान, सांसद होने के नाते सांसद आदर्श ग्राम योजना और यूनिसेफ के कई कार्यक्रमों में योगदान कर पा रहे हैं. INDvsAUS: बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होगी बेंगलुरु की पिच फुटबॉल टीम को वीजा देने से अमेरिका ने किया इनकार पाकिस्तान में मैच खेलने के लिए BCB को मनाने में लगी हुई है PCB