विराट कोहली का 30 वा शतक टूटे कई रिकॉर्ड्स

नई दिल्ली- भारत के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पांचवे और अंतिम वनडे मैच में शतक जड़ कर बड़ा कारनामा किया है. उन्होंने शतकों में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है.और जिस तेजी से विराट रन बना रहे हैं, उससे तो यही लग रहा है कि वो एक दिन अपने आदर्श सचिन तेंडुलकर को भी पीछे छोड़ सकते हैं. लेकिन एक रिकॉर्ड में तो विराट, सचिन से कई कदम आगे हैं. वो है सबसे कम वनडे पारियों में तीस शतक का रिकॉर्ड. यहां तक पहुंचने में कोहली को केवल 194 मैच खेलने पड़े. जबकि तीस शतक का सफर तय करने में सचिन को कोहली से सौ मैच ज्यादा यानि 294 मुकाबले खेलने पड़े थे. पारियों के लिहाज से भी कोहली, सचिन से काफी आगे हैं. कोहली ने अपना तीसवां शतक 186 पारियों में पूरा कर लिया. वहीं सचिन को तीस शतक ठोंकने में 267 पारियां खेलनी पड़ी थीं.

इस शतक के साथ ही कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतकों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. पहले पायदान पर सचिन हैं, जो शतकों के अर्धशतक से एक कदम पीछे, यानि 49 शतक जमाने के बाद वनडे क्रिकेट से विदाई ले चुके हैं. सचिन का तीसवां शतक साल 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में बना था. उस वक्त सचिन की उम्र भी कोहली के बराबर यानि 28 साल थी. लेकिन कोहली ने इस आंकड़े को छूने में सचिन से 100 मैच कम खेले. अपने तीसवें शतक की मदद से कोहली ने विदेशी जमीन पर अपना 19 वां शतक पूरा करते हुए पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी कर ली। हालांकि इस फेहरिस्त में भी सचिन 29 शतकों के साथ नंबर वन हैं.

सचिन ने अपने करियर में 463 मैचों में 49 शतक के अलावा 96 अर्धशतकों की मदद से 18,426 रन बनाए हैं. वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी पहले स्थान पर हैं. हालांकि, एक और मामले में कोहली इन दोनों बल्लेबाजों से अभी तक आगे हैं. कोहली का औसत सचिन और पोंटिंग दोनों से बेहतर है. कोहली का वनडे में औसत 55.75 है जबकि पोंटिंग का औसत 42.03 और सचिन का औसत 44.83 है.

कोहली के शानदार शतक से भारत ने किया ऐतिहासिक क्लीन स्वीप, तोड़े कई रिकॉर्ड

कोहली ने जड़ा 30वां वनडे शतक की पोंटिंग की बराबरी ,सिर्फ सचिन है आगे

IND-SL वनडे: भारत का स्कोर 150 के पार

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News