सचीन की बराबरी को लेकर विराट ने फिर दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली :  हाल ही में भारत और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में टीम के कप्तान विराट कोहली ने 122 रनों की पारी खेल कर फिर से खुद को सर्वश्रेष्ठ साबीत कर दिया. कोहली की इस पारी के बाद  अब उनकी तुलना सचिन से की जाने लगी है. विराट ने 17वी सेंचुरी के साथ ही सचिन के 17 शतक की बराबरी कर ली.

सचिन ने यह उपलब्धि 232 परियो में खेल कर प्राप्त की थी तो विराट ने यह उपलब्धि 96 परियो में ही हासिल कर ली है. वही जब विराट से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ़ कर दिया की सचिन की बराबरी करना उनके लिए बहुत मुश्किल है.

विराट ने अपने एक इंटरव्यू में कहां कि मैं क्रिकेट को सचिन जितना 24 साल शायद ही दे पाऊं. निश्चित तौर पर 200 टेस्ट, 100 अंतरराष्ट्रीय शतक, ये उनके लाजवाब आंकड़े हैं. इन आकड़ो तक पहुंच पाना लगभग असंभव है. लेकिन यह बात जरूर है कि मैं हमेशा से एक अंतर पैदा करना चाहता हूं. किसी को अपनी आकांक्षाओं को सीमित नहीं करना चाहिए. मेरा मानना है कि मैं खेल को एक बेहतर उपलब्धि के साथ छोड़ूं.

Video :फैन पर फूटा क्रिकेटर RP Singh का गुस्सा, कैमरें में कैद हुई शर्मनाक हरकत

क्या सच में सलमान खान है 64 साल के, वोट कार्ड तो यही दिखाता है

Photos : अनुष्का शर्मा का लेटेस्ट हॉट फोटोशूट

 

Related News