भाजपा के वरिष्ठ नेता का दुखद निधन, बड़े भैया के नाम से थे प्रसिद्ध

इंदौर/ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे समाजसेवी ब्राह्मण गौरव विष्णु प्रसाद शुक्ला का आज शाम को निधन हो जाने की दुखद खबर जैसे ही शहर वासियों को मिली उनके बीच शोक की लहर छा गई। इंदौर में बाणेश्वरी क्षेत्र में अपना प्रभाव रखने वाले बड़े भैया अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णप्रसाद  शुक्ला का जन्म 1937 में जानापाव के नजदीक जामली ग्राम में हुआ था।

बड़े भैया की अंतिम यात्रा कल प्रातः दुर्गा भवन से मुक्तिधाम पहुंचेगी। आपको बतादे  कि  बड़े भैया लंबे समय से अस्वस्थ उसे और उनका इलाज चल रहा था दौरान इलाज ही आज अंतिम सांस ली। यह विदित रहे कि स्वर्गीय बड़े भैया का भारतीय जनता पार्टी में एक समय स्वर्णिम समय था जब उनके राजनीतिक गुरु फूलचंद वर्मा सांसद और सरगी प्यारे लाल जी खंडेलवाल का मार्गदर्शन उनके साथ था। परम पिता परमेश्वर से निवेदन करता है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।

आपको बता दे की विष्णु प्रसाद शुक्ला के पुत्र विधायक संजय शुक्ला इस वक्त भोपाल में है जो खबर सुनते ही  इंदौर के लिए रवाना हो गए है। बड़े भैया ने अंतिम सांस अपने बाणगंगा स्थित निवास पर ली है। बड़े भैया का 86 वर्ष की उम्र में देवलोक गमन हुआ। उनके दुखद निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा ताई और विधायक रमेश मेंदोला व पार्टी के सभी नेताओं  ने बड़े भैया के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।

झोलाछाप डॉक्टर की ऐसी करतूत, सहम गई सबकी सांसे

संपन्न हुआ भारतीय जनता युवा मोर्चा का दायित्व बोध कार्यक्रम

सड़क सुरक्षा नियमो के प्रति लोगों को किया जागरूक

Related News