गोडसे देशभक्त विवाद: भाजपा हाईकमान को सफाई देने पहुंचीं साध्वी प्रज्ञा, संसद में देंगी बयान

भोपाल: महात्मा गांधी के कातिल नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' कहकर विवादों में घिरीं भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर आज संसद में दोपहर 12 बजे बयान देंगी. इससे पहले प्रज्ञा ठाकुर ने भाजपा के आला नेताओं से मुलाकात करते हुए सफाई दी है. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से साध्वी प्रज्ञा ने मुलाकात की है. 

संसद परिसर में हुई इस मीटिंग में भाजपा हाईकमान ने साध्वी से संसद में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है. इसके बाद साध्वी ने संसद में बयान देने का निर्णय लिया है. सूत्रों का कहना है कि साध्वी प्रज्ञा अपनी सफाई में कहेंगी कि उनका बयान शहीद ऊधम सिंह को लेकर था और फिर भी यदि उनके बयान से किसी को ठेस पहुंचा है तो वो माफी मांगती हैं.

आपको बता दें कि लोकसभा में बीते बुधवार को बहस के दौरान कथित तौर पर महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहकर बचाव करने के विवाद पर प्रज्ञा ठाकुर ने स्पष्टीकरण दिया था। भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद ने कहा है कि उन्होंने गोडसे नहीं, उधम सिंह का उल्लेख आने पर सांसद ए राजा को टोका था।

अयोध्या में बनेगा एयरपोर्ट, कम समय में भी दर्शन होगा संभव

बंगाल उपचुनाव: तीनों सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद TMC समर्थकों का हंगामा, BJP दफ्तरों पर लगाया अपना झंडा

BSP प्रमुख मायावती की सख्ती का नकारात्मक असर, सक्रिय नेताओं के जाने से बड़ी मुसीबत

Related News