चावल खाने से लेकर संबंध बनाने तक, एकादशी के दिन भूल से भी ना करें यह काम

पौष मास की कृष्ण पक्ष की सफला एकादशी इस साल की आखिरी एकादशी है जो 30 दिसंबर को है. कहा जाता है यह एकादशी अपने नाम की तरह ही हर कार्य को सफल बनाने वाली मानी गई है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं सफला एकादशी (Saphala Ekadashi Date) व्रत वाले दिन क्या नहीं करना चाहिए. आइए बताते हैं.

सफला एकादशी पर करें इन मंत्रों का 108 बार जाप

1. ॐ नमो भगवते वासुदेवाय

2. ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीवासुदेवाय नमः

3. ॐ नमो नारायणाय

सफला एकादशी पर न करें ये काम-

* कहा जाता है इस दिन किसी भी प्रकार का ता‍मसिक भोजन नहीं करना चाहिए. जैसे लहसुन, प्याज, मांस, मच्छी और कोई नशीली वस्तु का सेवन नहीं करना चाहिए.

* कहा जाता है कि इस दिन दातुन नहीं करना चाहिए।

* इस दिन बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए बल्कि भूमि पर सोना चाहिए।

* इस दिन किसी भी पेड़ या पौधे से फूल पत्ती नहीं तोड़ना चाहिए।

* कहा जाता है इस दिन किसी भी प्रकार का अपशब्द नहीं कहना चाहिए।

* कहते हैं इस दिन शारीरिक संबंध भूल से भी नहीं बनाने चाहिए.

* कहा जाता है इस दिन किसी भी रूप में चावल का सेवन नहीं करना चाहिए. * कहते हैं इस दिन वाद-विवाद और लड़ाई-झगड़ा करने से बचना चाहिए। * कहा जाता है इस दिन दिन में और शाम के वक्त नहीं सोना चाहिए। * कहते हैं इस दिन क्रोध करना और झूठ बोलना भी वर्जित है।

13 जनवरी को है पुत्रदा एकादशी, जरूर पढ़े यह कथा

2022 में हैं कितनी एकादशी, जानिए यहाँ पूरी लिस्ट

संतान नहीं है तो रखे पुत्रदा एकादशी का व्रत, जानिए पूजा विधि, मुहूर्त और मन्त्र

Related News