साईं बाबा से जुडी आस्था के आगे आज दुनिया नतमस्तक है। हर साल शिरडी में लाखों भक्तों की भीड़ जिस प्रकार जुटती है आप अंदाजा लगा सकते है की साई बाबा की महिमा कितनी अपरम्पार है। भक्तों को विश्वास है की जो भी साईं बाबा के ऊपर विश्वास करता है बाबा उसका कल्याण जरूर करते है। इनकी भक्तों में हर धर्म और प्रांत के लोग है, इस आष्टा में हिन्दू मुस्लिम का भेदभाव नहीं है। आईये आपको बताते है साई बाबा से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य जिनके बारे में जानकार आपकी आस्था और बढ़ जाएगी। शिर्डी साईं संस्थान दुनिया के सबसे वैभवशाली मंदिरों में से एक है। यही नहीं भारत की तरह अमेरिका, ब्रिटेन, पाकिस्तान और हांगकांग में भी साईं बाबा के मंदिर है। माना जाता है साई बाबा ने जीवन भर जरुरत मंदों की सेवा की जिसे लोग चमत्कार भी कहते है। बाबा की सेवा में कोई दिखावा नहीं था पर उनके नेक कामों ने हर किसी के दिल में उनके लिए श्रद्धा भाव जाग्रत किये। साई बाबा का असली नाम किसी को नहीं पता। लोग उनके उनके उपदेशों और समाज सेवा में बिताये गए जीवन के लिए याद करते है। साई बाबा ने फकीरों के रूप में अपना जीवन व्यतीत किया। वीडियो: 'शिव' सब इसी से शुरू होता है और इसी पर ख़त्म तो ऐसे माँ भगवती की पहचान हुई दुर्गा के रूप में हिन्दू धर्म के अनुसार जानें सूर्य का महत्व