इंडोनेशिया मास्टर्स : चोचुवोंग को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची साइना नेहवाल

जकार्ता : स्टार शटलर साइना नेहवाल शुक्रवार को इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। हालांकि, वुमन्स सिंगल्स के अन्य क्वार्टर फाइनल में भारत की पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, मेन्स सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत का सफर खत्म हो गया। सिंधु और किदांबी की हार के साथ टूर्नामेंट के सिंगल्स मुकाबलों में भारतीय चुनौती के तौर पर सिर्फ साइना ही बची हैं। 

इस खूबसूरत मैदान पर खेला जाएगा दूसरा वनडे, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े...

ऐसा रहा पूरा मुकाबला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार साइना ने वुमन्स सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 21-7, 21-18 से मात दी। साइना और पोर्नपावी के बीच 33 मिनट तक मैच चला। बता दें साइना और पोर्नपावी के बीच यह चौथी भिड़ंत थी। हर बार भारतीय शटलर ने बाजी मारी है। सेमीफाइनल में साइना का अब छठवीं वरीयता प्राप्त चीन की ही बिंगजियाओ से मुकाबला होगा। 

ऑस्ट्रेलियन ओपन : फ़ाइनल में ख़िताब के लिए होगी जोकोविच और नडाल में जंग

अब तक ऐसा रहा है इतिहास 

जानकारी के लिए बता दें साइना और सातवीं रैंक की शटलर बिंगजियाओ अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार कोर्ट पर आमने-सामने होंगी। सिंधु को उन्हें स्पेन की कैरोलिना मारिन ने 21-11, 21-12 से हरा दिया। इस हार के बाद सिंधु का मारिन के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 6-8 हो गया। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों को छोड़ दें तो हाल ही में सिंधु ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग के मुकाबले में मारिन को हराया था।

फ्रेंच कप : स्ट्रासबर्ग को हराकर पेरिस सेंट जर्मेन ने बनाई अंतिम-16 में जगह

प्रो रेसलिंग लीग : मुंबई महारथी ने हरियाणा हैमर्स को दी शिकस्त

...तो सरफराज से काफी दुखी है प्लेसिस, कहा-टिप्पणी को हल्के में नहीं लेंगे

 

Related News