सैयद मुश्ताक अली टी-20 : बंगाल ने दी झारखंड को करारी शिकस्त

नई दिल्ली : सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के सुपर लीग राउंड के ग्रुप-ए में बंगाल ने झारखंड को करारी शिकस्त दी। रविवार को खेले गए इस मुकाबले पश्चिम बंगाल ने टॉस जीतकर झारखंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 126 रन ही बना सकी।

चहल के बचाव में उतरे मुरलीधरन, कहा वे इंसान हैं रोबोट नहीं...

ऐसा रहा पूरा मुकाबला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाब में 127 रनों का पीछा करने उतरी पश्चिम बंगाल ने महज 13 ओवर में ही दो विकेट खोकर ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। पश्चिम बंगाल की इस जीत के हीरो रहे उसके सलामी बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी। गोस्वामी ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली। उनके साथ विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा पारी की शुरुआत करने के लिए आए दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरते हुए पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की साहा 24 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन गोस्वामी लगातार विपक्षी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े।

IND vs AUS : मैन ऑफ द सीरीज़ की दौड़ में अब तक सबसे आगे है यह खिलाड़ी

आरोन ने दिलाई झारखंड को सफलता 

तेज गेंदबाज वरुण एरॉन ने साहा को आउट कर झारखंड को पहली सफलता दिलाई। अभी स्कोर बोर्ड में 10 रन ही और जुड़े थे कि तभी कप्तान मनोज तिवारी भी ऑरोन का शिकार बन गए। लेकिन गोस्वामी पर कोई फर्क नहीं पड़ वो तेजी से रन बनाते ही रहे। गोस्वामी के साथ आई ए आर इयासवरण 5 रन बनाकर नाबाद लौटे।

धोनी को आराम देने पर बेदी ने कही ऐसी बात

हीरो इंडियन सुपर लीग : नार्थईस्ट युनाइटेड को मात देकर बैंगलोर ने किया फाइनल में प्रवेश

डीडीसीए ने इस कारण रद्द किया, खिलाड़ियों के सम्मान का कार्यक्रम

Related News