भारत की ओर से समझौते के लिए सज्जन जिंदल मिले नवाज शरीफ से!

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे और कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में जासूसी के आरोपों में सजा सुनाए जाने को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच, गुरुवार को कुपवाड़ा में आर्मी बेस पर आतंकी हमले और घाटी में बढ़ी पत्थरबाजी को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ देशवासी और अधिक आक्रोशित हो गए है.

इस दौरान यह भी खबर आई है कि भारत के बड़े स्टील कारोबारी सज्जन जिंदल कुछ घंटो के लिए पाकिस्तान गए थे और नवाज शरीफ से उनकी मुलाकात हुई थी. यह अटकले लगाई जा रही है नवाज के करीबी रहे जिंदल दोनों देशो के बीच सुलह और समझौते के लिए पाकिस्तान गए थे. जिसके बाद नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ का ट्वीट आया कि इन अटकलों को ख़ारिज किया जाता है.

इस मामले में अब सवाल उठने लगा है कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच समझौते के लिए कोई दूसरा रास्ता अपनाने की कोशिशे जारी है. पाकिस्तानी मीडिया में सज्जन जिंदल यात्रा और नवाज से मुलाकात की खबर छपने के बाद वहां सियासी बवाल मचा. पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने इस मामले में एक प्रस्ताव पेश कर इस मुलाकात में हुई बात को सार्वजानिक करने की मांग की.

ये भी पढ़े 

पाकिस्तान कुलभूषण जाधव की हेल्थ कंडीशन पर सर्टिफिकेट दे

एक ऐसा मंदिर जहां पर हिन्दुओं को मिलती है 20 साल में एक बार पूजा करने की इजाजत

कबूतरों से पाकिस्तान करवा रहा जासूसी, जैसलमेर में पकड़ा गया कबूतर

 

Related News