भाजपा के पास नहीं हैं चिकने चेहरे, इसलिए हेमा मालिनी से कराते हैं नृत्य- सज्जन सिंह वर्मा

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के उस बयान पर तीखा पलटवार किया है, जिसमें भाजपा नेता कैलाश ने कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव में उतारने के लिए कांग्रेस के पास मजबूत नेता नहीं हैं इसलिए वह 'चॉकलेटी चेहरों' के जरिए चुनाव लड़ना चाहती है.

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने थामा भाजपा का दामन, नितिन गडकरी ने दिलवाई सदस्यता

इसको लेकर मंत्री वर्मा ने कहा है कि, ''भाजपा में खुरदरे चेहरे हैं, ऐसे चेहरे जिनको लोग पसंद नहीं करते हैं. इसलिए वे एक हेमा मालिनी से जगह-जगह शास्त्रीय नृत्य कराते रहते हैं, वोट बंटोरने की कोशिश करते हैं. चिकने चेहरे भाजपा पास नहीं हैं.'' कांग्रेस नेता यहीं नहीं रुके उन्होंने, कहा, ''मेरा यह कहना है कि मानव शरीर ईश्वर प्रदत्त होता है. अरे सराहना करो कि भगवान ने प्रियंका गांधी को इतना सुंदर बनाया है जिससे ममत्व और स्नेह झलकता रहता है. ऐसे शब्दों का उपयोग करके भाजपा और कैलाश जी अपनी गरिमा गिरा रहे हैं.''

भाजपा की प्रगति से डर गए हैं ओडिशा सीएम, इसलिए फैला रहे अफवाह- धर्मेंद्र प्रधान

दरअसल,  प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में प्रवेश पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी कांग्रेसी समकक्ष की करीना कपूर और सलमान खान जैसे बॉलीवुड सितारों से तुलना करते हुए शनिवार को कहा था कि कांग्रेस 'चॉकलेटी चेहरों' के जरिए अगला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है.

खबरें और भी:- 

जम्मू कश्मीर: सियासी समस्या से सैन्य समाधान से सिर्फ कब्रिस्तान ही बनेंगे- शाह फैसल

गुजरात: शंकर सिंह वाघेला होंगे एनसीपी में शामिल, कांग्रेस अकेले के दम पर लड़ेगी चुनाव

प्रियंका अभी बच्ची हैं, पीएम मोदी के खिलाफ मैडम सोनिया को मैदान में उतारे कांग्रेस - भाजपा

 

Related News