राजस्थान में हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट मामले में आरोपी बनाए गए सलमान खान आज सुनवाई के लिए जोधपुर कोर्ट में हाजिर हुए.सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत बहस में शामिल हुए. बता दें कि अवैध हथियार रखने और शिकार करने के मामले में सलमान खान ट्रायल कोर्ट से बरी हो गए थे. उल्लेखनीय है कि 2 अक्टूबर 1998 को पुलिस ने सलमान खान के खिलाफ चिंकारा और कांकाणी में काले हिरण का शिकार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. ये सभी मामले अलग-अलग दर्ज हुए थे.सलमान पर हथियारों का लाइसेंस खत्म होने के बाद भी हथियार रखने का आरोप है. आपको बता दें कि फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के समय सलमान पर कांकाणी में हिरण शिकार का आरोप लगा था. इस मामले में तब्बू, नीलम, सोनाली बिंद्रे और सैफ अली खान भी आरोपी बनाए गए है. सलमान खान ट्रायल कोर्ट से बरी हो चुके हैं. बरसों पुराने इस मामले में अभी भी सलमान की मुश्किलें कम नहीं हुई है और उन्हें जोधपुर की अदालत में हाजिरी लगाने आना पड़ता है. वैसे ट्रायल कोर्ट से बरी हो जाने के बाद सलमान को कुछ राहत अवश्य मिली है,लेकिन मुक्ति नहीं मिली है.इससे वे निजात पाना चाहते हैं. यह भी देखें टाइगर की दहाड़ ने कमाई में सब को कर दिया फरार Bigg Boss-11 : सल्लू मिया के साथ फिर स्क्रीन शेयर करेंगी रानी मुखर्जी