पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने लगाया अफरीदी पर यह आरोप

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज सलमान बट्ट ने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पर टीम में उनके वापसी के रास्ते बंद करने का आरोप लगाया। बट्ट ने कहा, "2010 में मुझे स्पॉट फिक्सिंग के चलते पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।  इस दौरान मैं घरेलू मैचों में खेलते हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2016 में वापसी की तैयारी कर रहा था, लेकिन अफरीदी के कारण वापसी नहीं हो सकी।"

चोट के कारण नडाल ने की ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट से हटने की घोषणा

मेरी फिटनेस भी देखी थी

प्राप्त जानकारी के अनुसार सलमान बट्ट ने बताया "मुझे मुख्य कोच वकार यूनिस और बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बुलाया था। उन्होंने नेट पर प्रैक्टिस करवाकर मेरी फिटनेस भी देखी थी। उन्होंने मुझसे पूछा भी था कि क्या मैं पाकिस्तान टीम में वापसी के लिए मेंटली तौर से तैयार हूं? इस पर मैंने उन्हें हां कहा था।"

भारतीय क्रिकेट टीम और कप्तान कोहली को मिली कड़कनाथ खाने की सलाह

वापसी पर लगा दी रोक

सूत्रों की माने तो बट्ट ने बताया "टीम में वापसी को लेकर मेरे पक्ष में सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन टीम के तत्कालीन कप्तान ने इसमें हस्तक्षेप किया और मेरी वापसी पर रोक लगा दी। मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह किस वजह से किया और मैंने इस बारे में उनसे कोई बात भी नहीं की।"

अंतिम टेस्ट मैच शुरू, काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी दोनों टीमें

गुरु आचरेकर की मौत से सदमे में सचिन तेंदुलकर

जेजेपी में इस पद के साथ हुई महावीर फोगाट की राजनीति में एंट्री

Related News