बालासुब्रमण्यम का कोरोना से निधन, सलमान खान बोले- दिल टूट गया

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार दोपहर सुबह देहांत हो गया है। वे कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित थे और काफी समय से हॉस्पिटल में एडमिट थे। बालासुब्रमण्यम के देहांत की खबर सुनते ही इंडस्ट्री के सिलेब्रिटीज़ शोक जाहिर कर रहे हैं, जिनमें सलमान खान और ए.आर. रहमान जैसे सितारे भी शामिल हैं।

सलमान खान ने SRB के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'एसपी बालासुब्रमण्यम सर के बारे में सुनकर दिल टूट गया है। आप हमेशा म्यूजिक के निर्विवाद विरासत में जिंदा रहेंगे। परिवार के लिए सहानुभूति।#RIP.' वहीं जाने माने संगीतकार ए.आर. रहमान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। बिखर गया हूं।'

आपको बता दें कि एसपी बाला सुब्रमण्यम ने कोरोना से काफी दिनों तक जंग की, किन्तु आखिरकार वे इस जंग में हार गए। बाला सुब्रमण्यम को सलमान खान की आवाज के तौर पर भी जाना जाता था। उन्होंने सलमान के लिए कई सुपरहिट गानों में आवाज़ दी है। गुरुवार को उनकी हालत नाजुक होने की खबर के बाद सलमान खान ने उनके शीघ्र ठीक होने की दुआ की थी। सलमान ने ट्वीट किया था कि, 'बाला सुब्रमण्यम सर, आप जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए दिल की गहराइयों से और पूरी ताकत से दुआएं देता हूं। आपने जो भी गाना मेरे लिए गाया उसे खास बनाने के लिए धन्यवाद, आपका दिल दीवाना हीरो प्रेम, लव यू सर।'

 

ड्रगीज को मरने दो, उन्हें देश से निकालो या जेल में डालो: शेखर सुमन

गुरूद्वारे में मत्था टेकते नज़र आए 'खिलाड़ी' कुमार, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

रकुलप्रीत ने रिया पर डाली पूरी बात, कहा- पेड्लर से नहीं है कोई कनेक्शन

Related News