बॉलीवुड के मेगा सितारे, करोड़ों युवाओं के चहेते सलमान खान उर्फ़ अब्दुल रशीद सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था. सलमान के पिता सलीम खान हैं जो कि मशहूर फिल्‍म लेखक रहे हैं। पूर्व अभिनेत्री हेलन उनकी सौतेली मां हैं। सलमान खान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत सं 1988 से बीवी हो तो ऐसी फिल्म से की थी. आज सलमान खान का नाम बॉलीवुड के ऐसे सितारों की फेहरिस्त में शुमार हैं जो आने वाली कई पीढ़ियों तक युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे. सलमान खान का विवादों से गहरा नाता रहा है. 28 सितम्बर 2002 में सलमान खान को लापरवाही से कार चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद 5 अप्रैल 2018 को काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट द्वारा सलमान खान को 5 वर्ष की सजा सुनाई गई. 7 अप्रैल 2018 को सलमान खान को 50 हज़ार के निजी मुचलके पर जमानत दी गई. जोधपुर से मुंबई तक सुल्तान के फैंस की धूम ये काम सिर्फ सलमान कर सकते है, अगर जमानत नहीं होती तो..... सलमान को बेल मिलते ही एलियन ने किया भाईजान की स्टाइल में डांस फैसले के खिलाफ विश्नोई समाज करेगा अपील