सुपरस्टार सलमान खान काला हिरण शिकार मामले में शुक्रवार को जोधपुर कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान उन्होंने 57 सवालों के जवाब दिए। सवालों के जवाब देते हुए सलमान ने खुद को निर्दोष बताया। कोर्ट ने जब सलमान से पूछा कि शि‍कार वाली रात जीप कौन चला रहा था तो उन्होंने बताया कि वह निर्दोष हैं और इस बारे में कुछ नहीं जानते। घटना के समय वह तो होटल में थे। बता दें कि कोर्ट में 28 गवाह के बयानों के आधार पर प्रश्नों की सूची तैयार की गई थी। इनके आधार पर सभी स्टार्स के बयान नोट किए गए जिस आधार पर अगली सुनवाई की तारीख तय की जाएगी। इससे पहले सलमान सुबह 11:15 बजे के करीब नीले रंग की शर्ट पहने कोर्ट पहुंचे। सलमान करीब एक घंटे तक कोर्ट में रहे। इस दौरान कोर्ट के बाहर सुबह से ही फैन्स की भारी भीड़ जमा थी। इसके चलते वहां डबल बैरिकेडि‍ंग की गई थी । बता दें, सभी सितारों में बस सलमान ही कार से कोर्ट परिसर में आए, जबकि सैफ, नीलम, तब्बू और सोनाली को मेन गेट से पैदल अंदर आना पड़ा। सलमान के साथ सैफ, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम आज जोधपुर कोर्ट में होंगे पेश सलमान ने दिए 65 सवालों के जवाब, कहा वे हैं निर्दोष