सलमान खान द्वारा अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 31 साल पहले 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से की गई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी और साल 1989 में सलमान की किस्मत चमकी और उन्हें फिल्म 'मैंने प्यार किया' से धमाल मचा दिया था. सलमान को हिंदी सिनेमा में 31 साल हो चुके हैं और उन्होंने पहली बार इस पर अपनी बात रखीं हैं. अभिनेता ने हाल ही में IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सफलता के साथ उन्हें किस तरह से लोगों का सपोर्ट मिला हैं. उनके मुताबिक, 'फैंस और मेरे बीच एक खास रिश्ता है. 'मैंने प्यार किया' से लेकर आज तक मेरा उनके साथ एक खास जुड़ाव रहा है. मेरी फिल्में फ्लॉप हों या हिट, वे मेरे साथ हमेशा एक समान रहते हैं." आगे अपनी बात को जारी रखते हुए सलमान ने कहा कि 'मुझे अब इस इंडस्ट्री में काम करते हुए 30 साल हो चुके हैं और पहले वे मुझे सल्लू, सल्ले, सलमान, बंटाई जैसा नाम दिया करते थे और अब भाई या भाईजान कहकर बुलाते हैं. अतः इस सफलता को पाने में लंबा वक्त लगा हैं. मैं अपनी इस ग्रोथ और फैंस से बहुत खुश हूं.' अभिनेता की अगली फिल्म दबंग-3 होगी. नरगिस मिटा रही अपना सबसे बड़ा डर, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो प्रियंका के इस लुक ने इंटरनेट को बनाया दीवाना, देखें कातिल फोटोशूट नेचर की खूबसूरती का मज़ा ले रही हैं आलिया भट्ट, दी ये राय इस फिल्म में डांस का जलवा बिखेरेंगे सिद्धार्थ-रकुल प्रीत