वाजपेयी जी एक उदार नेता थे : सलमान खुर्शीद

नई दिल्ली : कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में एक बड़ा बयान दिया है. सलमान खुर्शीद का कहना है कि आज के नेताओं को वाजपेयी जी से सबसे महत्वपूर्ण बात यह सीखनी चाहिए कि उदार सोच क्या होती है. 

रक्षा बंधन : भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी से जुड़ी है रक्षाबंधन की कहानी

खुर्शीद ने आगे कहा, ‘अटल जी जिस समावेशी विचार और एक दूसरे का सम्मान करने वाली राजनीति का अनुशरण करते थे वो एक और युग था. आज का युग उससे बिलकुल परे है. उनके जाने से उस युग का भी अंत हो गया.’ खुर्शीद ने आगे कहा, ‘आज के नेता उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं. एक नेता को कैसा होना चाहिए, उदार सोच क्या होती है, देश की वास्तविक जरूरत क्या होती है, उनसे सीखने की जरुरत है.’

बिजली मीटर वालों को मिलेगा लाखों रूपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा

27 फरवरी 1994 को पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में इस्लामी देशों समूह ओआईसी के जरिए प्रस्ताव रखा गया था. इसमें भारत की तरफ से अटल जी प्रतिनिधित्व कर रहे थे उस टीम में खुर्शीद भी थे. खुर्शीद ने उस मीटिंग को याद करते हुए कहा ‘‘उनके साथ काम करके ऐसा नहीं लगा कि वह वरिष्ठ हैं. हम एक टीम तरह खेले थे. वह हमारे कप्तान थे. उन्होंने कभी यह अहसास नहीं होने दिया कि वह हम सबसे वरिष्ठ हैं.’

ख़बरें और भी...

यहाँ है दुनिया की सबसे ऊँची शिव मूर्ति, बुर्ज खलीफा से होती है तुलना

बांग्लादेश : राजनीतिक पार्टियों में लड़ाई 6 की मौत

नाबालिक लड़कियां फिर हुई मानव तस्करी का शिकार

Related News