जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर न्यायालय में अभिनेता सलमान खान पर चिंकारे के शिकार का मामला चल रहा है। इस मामले में आज सलमान खान न्यायालय में पेश होंगे। गौरतलब है कि इस मामले की सुनवाई 6 जुलाई को होना थी मगर सलमान खान के सुनवाई में न पहुॅंचने के कारण अब यह सुनवाई आज अर्थात् 4 अगस्त को होगी। गौरतलब है कि बाॅलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान पर आरोप हैं कि उन्होंने वर्ष 1998 में काले हिरण अर्थात् चिंकारा का शिकार किया था। उनके साथ फिल्म हम साथ साथ है के सह अभिनेता सैफ अली खान, सहअभिनेत्रियाॅं सोनाली बेंद्रे, तब्बू आदि भी थीं। हालांकि इस मामले में इन लोगों की सुनवाई हो चुकी है मगर सलमान खान पर आम्र्स एक्ट को लेकर भी सुनवाई की जा रही है। 6 जुलाई को सलमान खान के न्यायालय में पेश न होने का कारण सुरक्षा बताया गया था। जिसके बाद न्यायालय ने मामले की सुनवाई 4 अगस्त तय कर दी थी। सलमान से टक्कर के लिए शाहरूख की जबरदस्त तैयारी ..2 महीने में बड़ा मुकाबला... सलमान के Awkward Hug पर मचे बवाल पर सना ने तोड़ी अपनी चुप्पी सलमान व मौनी की इस तस्वीर को ना देखा.. तो फिर आपने क्या देखा..!!