काला हिरण मामले में बीस साल के लम्बे अंतराल के बाद आज जोधपुर की सीजीएम कोर्ट ने सलमान खान के लिए 5 साल की सजा का ऐलान कर दिया है. सलमान के साथ इस जुर्म में शामिल तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम और सैफ अली खान को बरी कर दिया है, बताया जा रहा है कि जोधपुर जेल में इन आरोपियों के साथ सलमान को रहना पड़ सकता है. सलमान खान के साथ जोधपुर सेंट्रल जेल में पहले से कई हाई प्रोफाइल आरोपी अपनी सजा काट रहे है, जिसमें यौन शोषण के आरोपी बलात्कारी आसाराम बापू भी है जो पिछले कई सालों से जोधपुर की सेंट्रल जेल में है. आसाराम बापू के साथ के हाल ही में राजस्थान में एक मुस्लिम युवक की हत्या के मामले में दोषी शम्भू लाल रैगर भी उसी जेल में है. अब बताया जा रहा है कि सलमान खान को इन्हीं लोगों के साथ रहना पड़ सकता है. काफी समय से लटके हुए केस की सुनवाई अब जाकर हो गई है, अब देखने वाली बात यह होगी कि सलमान खान के वकील आगे क्या कदम उठाते है. कोर्ट की सुनवाई के दौरान सलमान खान काफी उदास दिखाई दे रहे थे. सलमान खान के साथ सुनवाई में उनकी बहनें अलवीरा और अर्पिता भी साथ ही थी. जेल जाने से पहले इस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे सलमान सलमान खान को जेल होने पर दुखी हुई अर्शी खान, कहा- हिफाज़त करना... पापा सैफ को बरी करवाने के लिए तैमूर ने की थी जज से सेटिंग, ये रहा सबूत